हमारा उद्देश्य शत् प्रतिशत हो मतदान - कलेक्टर 

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश 


सीहोर 

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की। इस दौरान कलेक्‍टर ने सभी विभाग प्रमुखों को आदर्श आचार संहिता तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं विभिन्न अधिनियमों की जानकारी देते हुऐ ध्यानपूर्वक पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी समितियों के प्रभारी अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा करते हुए शत् प्रतिशत मतदान कराने की बात कही।
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पिंक मतदान केन्द्र में फर्नीचर आदि गुलाबी रंग का ही होना चाहिए । इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग को समस्त मतदान केन्द्रों में प्राथमिक उपचार पेटी लगाने के निर्देश दिए।
Share To:

Post A Comment: