भगवान श्रीराम के एक बांड ने फूंक दिया बुराई का पुतला,
जय-जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा परिसर,
हाथ मिलाकर लोगों ने दी एक-दूसरे को बधाई 


इछावर रिपोर्टर  

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागरिकों ने दशहरा मैदान पहुंचकर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को फूंकते हुए सामुहिक रुप से दशहरा पर्व मनाया। भगवान श्रीराम ने ग्रामदेवी को चरण स्पर्श करते हुए पहले तो आशीर्वाद लिया फिर अंतिम बांड, जैसे ही उनके तरकश से निकला समूचा परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा और देखते ही देखते बुराई का पुतला धूं-धूं कर जल उठा।
शाम 5 बजे के बाद से ही लोगों का ग्रामदेवी परिसर स्थित दशहरा मैदान पहुंचना शुरु हो गया था। मैदान पर मेले जैसा माहौल था बड़ी सँख्या मे महिलाएं एंव बच्चे  भी मौजूद थे।जैसे ही सूर्यास्त के बाद भगवान श्रीराम की तरकश से विजयी बांड निकला पूरा मैदान जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा नागरिकों ने यथायोग्य अभिवादन प्रेषित करते हुए एक-दूसरे को दशहरे पर्व की शुभकामनाएं दीं।परंपरानुसार इछावर तहसील के ग्राम भाऊ़खेड़ी,ब्रिजिशनगर,दीवड़िया,अमलाहा,धामंदा,फांगिया,झालकी,ढाबलामाता,सेमलीजदीद,वीरपुर डेम रामनगर,लसूड़ियाकांगर,नादान मे भी दशहरा पर्व धूमधाम से मनाए जाने के समाचार हैं।
Share To:

Post A Comment: