1 लाख 59 हजार अभिभावकों एवं पालकों ने किये हस्‍ताक्षर

सीहोर,


 विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए  मतदाता जागरुकता अभियान (स्‍वीप) अन्‍तर्गत निरंतर प्रभावी एवं उपयोगी प्रयास किये जाए रहे हैं। अभी तक साइकिल रैली, सीहोर रन, वॉलपेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिताएं, मतदाता जागरुकता क्विज, सीहोर टेलेंट एयरोमॉडलिंग द्वारा फ्लेग हलिंग, आमंत्रण एवं कागज पुष्‍प वर्षा जैसे आयोजन किये जा चुके हैं। इसी क्रम में स्‍कूल  शिक्षा विभाग द्वारा समस्‍त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों से उनके माता-पिता/अभिभावक/पालकों को द्वारा मतदान करने की सहमति प्रदान करते हुए हस्‍ताक्षर किये गये। कुल 1 लाख 59 हजार पत्र जिले के 1489 विद्यालयों से एकत्रित किये गये। इन पत्रों में कई पत्र अत्‍यधिक भावना पूर्ण एवं आकर्षक हैं। इन पत्रों को जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी एवं डीपीसी अनिल श्रीवास्‍तव  द्वारा सोमवार को कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्‍तुत किये गये।
Share To:

Post A Comment: