निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर शिक्षक निलंबित

सीहोर,

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर राम गोपाल सेन शिक्षक एवं प्रभारी शासकीय माध्यमिक शाला टैगोर सीहोर को  निलंबित करने के आदेश दिए गए। राम गोपाल सेन को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने तथा वरिष्‍ठ अधिकारियों से अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में सम्बंधित का मुख्यालय निलंबन आवधि में बीईओ कार्यालय आष्टा होगा।
------------------------                

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित कर निर्धारित बूथों पर रवाना किया गया
सीहोर,

 विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोडे़ एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल के मार्गदर्शन में स्‍थानीय रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय से मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित कर रवाना किया गया।

कृषि महाविद्यालय से सीहोर एवं इछावर विधानसभा के लिए तैनात किये गये मतदानदलों एवं सुरक्षाकर्मियों को संपूर्ण जानकारी के साथ मतदान सामग्री वितरित कर अपने-अपने मतदान केन्‍द्रों के लिए निर्धारित किये गये रूट के लिए उपलब्‍ध कराए गए वाहनों द्वारा रवाना कर दिया गया। संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सीहोर और इछावर के प्रेक्षकगण भी उपस्थित थे। इससे पूर्व सोमवार को सभी मतदान दलों के एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मतदान संबंधी आवश्‍यक प्रशिक्षण दिया गया।
----------------------                      

दो आदतन अपराधी जिला बदर                                        
सीहोर,

कलेक्‍टर एवं जिला दणडाधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण दो आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर छह माह के लिए सीहोर जिले से जिला बदर की कार्रवाई की है। जिला दण्‍डाधिकारी ने आदेश जारी किया है जिसमें मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 8 अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है।                                                       कलेक्‍टर श्री पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर आनंद अग्रवाल पिता गोविन्‍द अग्रवाल निवासी गोपालपुर थाना गोपालपुर एवं सन्‍नी उर्फ सुनील राय पिता ललता प्रसाद राय निवासी जनता कॉलोनी थाना मंडी जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन,  होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से छह माह के लिए निष्‍कासित कर दिया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील हैं
Share To:

Post A Comment: