शुक्रवार को 54 नामांकन पत्र हुए दाखिल

सीहोर,

जिले की चारों विधानसभाओं में शुक्रवार को कुल 54 नामांकन पत्र दाखिल हुए। विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 में 12, बुदनी-156 में 13, इछावर-158 में 22 और आष्‍टा-157 में 7 नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा किए गए।

विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 में रिटर्निंग अधिकारी वरुण अवस्‍थी के समक्ष आम आदमी पार्टी के अभ्‍यर्थी कृष्‍णपाल सिंह बघेल, चार निर्दलीय अभ्‍यर्थी गौरव म‍हाजन, निलेश कुमार जैन, उषा देवी सक्‍सेना और शशांक सक्‍सेना, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अभ्‍यर्थी सुरेन्‍द्र सिंह ठाकुर (दो नामांकन पत्र भरे), बहुजन समाज पार्टी के अभ्‍यर्थी सुनिल कुमार, भाजपा के अभ्‍यर्थी सुदेश राय, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के अभ्‍यर्थी कमलसिंह, सपाक्‍स के अभ्‍यर्थी रश्मि देवी, शिवसेना पार्टी के अभ्‍यर्थी निलेश कुमार जैन ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
विधानसभा क्षेत्र बुदनी-156 में रिटर्निंग अधिकारी राजेश शाही के समक्ष छह निर्दलीय अभ्‍यर्थी प्रेमसिंह, अब्‍दुल रशिद, प्रेमनाराण, अमर सिंह, सेवाराम और निर्मला बाई, आम आदमी पार्टी के अभ्‍यर्थी विमलेश, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अभ्‍यर्थी अरुण कुमार, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के अभ्‍यर्थी मनोज कुमार, बहुजन समाज पार्टी के अभ्‍यर्थी संजीव कुमार, भारतीय राष्‍ट्रीयवादी समानता पार्टी के अभ्‍यर्थी राधेश्‍याम, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के अभ्‍यर्थी नेमसिंह चौहान एवं जयलोक पार्टी के अभ्‍यर्थी ब्रजेश गुप्‍ता ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
      विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 में रिटर्निंग अधिकारी आदित्‍य जैन के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के दो अभ्‍यर्थी विष्‍णु वर्मा और करण सिंह वर्मा (दो नामांकन पत्र भरे), चौदह निर्दलीय अभ्‍यर्थी शैलेन्‍द्र त्‍यागी, शैलेन्‍द्र कुमार वर्मा, अनिल मालवीय, संतोष, करण सिंह, करण सिंह, धीरेन्‍द्र, कुवंर तुलसीराम पटेल, दीपक सिंह, श्री रामेश्‍वर, पदम सिंह, हरिदेव, परमानंद और अजब सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्‍यर्थी शैलेन्‍द्र  पटेल, सपाक्‍स के अभ्‍यर्थी बृजेन्‍द्र दत्‍त तिवारी, बहुजन समाज पार्टी के अभ्‍यर्थी राजेश जांगड़े, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के अभ्‍यर्थी मदनलाल एवं भारतीय पंचायत पार्टी के अभ्‍यर्थी राजेन्‍द्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
विधानसभा क्षेत्र आष्‍टा-157 में रिटर्निंग अधिकारी आर.आर.पाण्‍डे के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के अभ्‍यर्थी रघुनाथ सिंह, दो निर्दलीय अभ्‍यर्थी गजपाल सिंह और उर्मिला, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्‍यर्थी गोपालसिंह (तीन नामांकन पत्र भरे) एवं आम आदमी पार्टी के अभ्‍यर्थी ओमकार सिंह  ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
Share To:

Post A Comment: