विधानसभा निर्वाचन के लिए सेक्टर स्तर पर लगाई गई चिकित्सकों की ड्यूटी
मतदान दलों के लिए स्वास्थ्य किट भी रहेगी उपलब्ध
 

सीहोर,


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण कुमार पिथोडे़ के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर स्तर पर चिकित्सा दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के समस्त मतदान दलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध कराई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले के समस्त मतदान सामग्री संग्रहण स्‍थल, सामग्री वापसी स्थल तथा मतगणना स्थल पर भी चिकित्सा दल आकास्मिक चिकित्सा के लिए उपलब्ध रहेंगे।
डॉ.तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159, बुदनी-156, आष्टा-157 एवं इछावर-158 में सेक्टर स्तर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.सी.मोहनिया,डॉ.नंदराम आजाद, डॉ.अन्जू मीणा, डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव,डॉ.हरिओम गुप्ता, डॉ.अजहर बैग, डॉ.नीलम शर्मा,डॉ.नीरज डामोर, डॉ.रूही दुबे, डॉ.अभिजीत चौहान,डॉ.प्रवीण चौहान, डॉ.कमल मालानी, डॉ.हेमन्त बैन,डॉ.हिमांशु भारद्वाज, डॉ.राहुल शर्मा, डॉ.प्रफुल हेडाउ,डॉ.प्रदीप मुढिया, डॉ.रामकुमार झा, डॉ.देवेन्द्र माहोलिया,डॉ.अमीत माथुर, डॉ.कपील गायकवाड, डॉ.चन्द्र मोहन स्नेही, डॉ.बुसरा सिद्धिकी, डॉ.बीके.दोहर, डॉ.करम हुसैन खान, डॉ.फातीमा की ड्यूटी जिले के विभिन्न सेक्टर में लगाई गई है तथा निर्देशित किया गया है कि वे प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
Share To:

Post A Comment: