तीसरे दिन भी बड़ी संख्‍या मे हुआ डाक मतपत्र से मतदान,
सामान्य प्रेक्षक टी रंजीतसिंह ने किया इछावर मे निरीक्षण,
नौ पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित

 

इछावर: सामान्य प्रेक्षक टी रंजीतसिंह ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस शा कालेज इछावर केंद्र मे निरीक्षण किया!

सीहोर ,  एमपी मीडिया पाइंट 

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार स्‍थानीय गर्ल्‍स  कालेज एंव इछावर के शा नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्नातक महाविद्यालय में मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को मतदान करने के लिए आवश्‍यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शा नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्नातक महाविद्यालय इछावर एंव शा गर्ल्स कालेज सीहोर मे विभिन्‍न बैच के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज अंतिम दिन है। इछावर कालेज मे आठ मास्टर्स ट्रेनर जितेंद्र खिंची,रविन्द्र कुमार शर्मा,आरबी मरकाम,एमएस नेटी,वाहिद हसन,अशोक वर्मा,आलोक शर्मा एंव पीके चौहान प्रशिक्षण दे रहे हैं। यहाँ 5 कक्षों मे 296 दलों के 1184 शासकीय सेवकों को दो चरणों मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रिटर्निग आफिसर आदित्य जैन,तहसीलदार आरएस मारावी,नायब तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा निर्वाचन समंवयक दिनेश शर्मा उक्त प्रशिक्षण केन्द्र पर लगातार पहुंच प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा ले रहे हैं।

इछावर:डाक मतपत्र डालने बूथ पर लगी मतदाताओं की लम्बी कतार!


इसी के सांथ गर्ल्‍स कॉलेज सीहोर एंव शा नेताजी सुभाषचंद्र स्नातक महाविद्यालय इछावर स्थित पोलिंग बूथों पर प्रशिक्षण में भाग ले रहे मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र डालने का कार्य भी जारी है। इछावर मे सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लम्बी कतार लगना शुरु हो गई थी। इछावर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक टी रंजीतसिंह ने  बुधवार को भी शा महाविद्यालय इछावर पहुंचकर सभी गतिविधियों का बारीकी से निरक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।
------------
नौ पीठसीन अधिकारी रहे अनुपस्थित
इछावर,
शा नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्नातक महाविद्यालय इछावर  प्रशिक्षण केंद्र पर तीनों दिवस नौ पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। इसकी सूचना ऊपर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है।

Share To:

Post A Comment: