तुलसी पूजन कर लिया संस्कृति बचाने का संकल्प


सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट  

सैकड़ों साधक साधिकाओं और श्रद्धालुओं के द्वारा तुलसी पूजन कर भारतीय सांस्कृति बचाने का संकल्प लिया गया।गणेश मंदिर स्थित आश्रम में योग वैदांत सेवा समिति के द्वारा मंगलवार को पूजन सत्संग भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया
आश्रम के व्यवस्थापक और वरिष्ठ साधक संतोष यादव के सानिध्य में आश्रम कार्यशाला में हल्दी, कुमकुम, पुष्प, रोली चंदन सिंदूर दीपमाला से विधिविधान से तुलसी माता की पूजा अर्चना की गई। तुलसी पौधे के गुणों से श्री यादव के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित श्रद्धालुओं को अवगत कराया गया। योग वैदांत सेवा समिति महिला मंडल की लक्ष्मी कुशवाहा ने विदेशी ताकतों के द्वारा भारतीय सांस्कृति और संतो पर किए जा रहे हमलों को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में मुन्नालाल प्रजापति, साधना नागर, रेखा बाई, अंकित भाटी, अभिषेक पाण्डे, राकेश मेवाड़ा, शंकर सिंह, बबलू  सहित ग्राम्यंचलों के सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल हुए



Share To:

Post A Comment: