रजक समाज नहीं कर पा रहा है मांगलिक सांस्कृतिक कार्यक्रम,समाज ने की धर्मशाला के लिए जमीन की मांग,सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन

सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट 


रजक समाज द्वारा सीहोर मे धर्मशाला की नितांत कमी महसूस की जा रही है समाज द्वारा धर्मशाला निर्माण की जब भी पहल की जाती है तो उसके लिए जमीन की कमी खलती है।अखिल भारतीय रजक महासंघ ने धोबी घाट लोटिया पुल इंदौर नाका के समीप धर्मशाला के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। धर्मशाला नहीं होने से समाज के मांगलिक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे है। 
इसी तारतम्य मे संंघ द्वारा सोमवार को नायब तहसीलदार शैफाली जैन को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में रजक महासंघ के मांगीलाल मालवीय,सोनू मालवीय, रमेश चन्द्र मालवीय,  मनीष मालवीय, पंकज मालवीय, अंकित मालवीय, प्रकाश मालवीय अरूण कुमार, विशाल रजक, महेश मालवीय, रामप्रकाश चौधरी, विवेक मालवीय, अनिल मालनीय, राहुल मालवीय प्रेम बाई, मालवीय कमलेश मालवीय, सुरेश मालवीय शामिल है।
Share To:

Post A Comment: