एक पैथोलॉजी लैब सील, आधा दर्जन से अधिक संचालकों को नोटिस जारी,
कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही

सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 
      
शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक पैथोलॉजी लैब एवं नर्सिंग होम की सघन जांच जिला स्तरीय दल द्वारा की गई। इस दौरान बगैर पंजीयन के संचालित एक पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया गया वहीं कमियां पाए जाने पर करीब आधा दर्जन से अधिक पैथोलॉजी लैब संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। जांच के दौरान एक सुपरस्पेशलिटी क्लीनिक भी बगैर पंजीयन के संचालित पाया गया उसे भी तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए। उक्त कार्यवाही कलेक्टर गणेशशंकर मिश्रा के निर्देश पर की गई।

जांच दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टीआर उईके, जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉआनंद शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. भारतभूषण आर्य, जिला आईडीएसपी ऑफिसर डॉ. रूचिरा, नर्सिंग होम शाखा प्रभारी हिमांशु शर्मा  शामिल थे।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जांच दल द्वारा अपंजीकृत वैष्णवी पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया गया है। लैब संचालक भी मौके पर नहीं पाया गया वहीं कोई विशेषज्ञ भी लैब में उपस्थित नहीं था। सीएमएचओ ने संबंधित लैब संचालक के विरूद्ध नर्सिंग होम एक्ट 1973 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु नोटिस जारी किया है। वहीं डॉ. मोदी मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक भी बगैर पंजीयन के संचालित हो रही थी यहां बिना पंजीयन के मेडिकल स्टोर्स भी संचालित किया जा रहा था। क्लीनिक में दो मरीज भी भर्ती पाए गए जिन्हें ड्रीप लगी हुई थी। यहां नर्सिंग एक्ट का खुला उल्लंघन पाया गया उक्त क्लीनिक के संचालक डॉ. गोपाल मोदी के विरूद्ध नोटिस जारी कर तत्काल क्लीनिक बंद करने के निर्देश देते हुए तत्काल क्लीनिक बंद कराई गई। जांच दल ने राजेश पैथोलॉजी, निधि डिजीटल एक्स-रे तथा ग्लोबल डिजीटल एक्स-रे की भी जांच की । ग्लोबल डिजीटल एक्सरे पर संचालक संचित कुमार से सघन पूछताछ की गई उसके पास एक्स-रे की डिग्री तक नहीं पाई गई नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश सीएमएचओ ने दिए है। विश्वास पैथोलॉजी में भी विशेषज्ञ एवं लैब संचालक उपस्थित नहीं पाया गया जिसे तत्काल बंद कराकर ताला लगा  दिया गया तथा संचालक के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया गया वहां उपस्थित मरीजों को तत्काल फीस वापस  करने के निर्देश जांच अधिकारियों ने दिए तथा मौके पर ही फीस वापस करवाई गई। क्लीनिक एवं पैथोलाॅजी जांच के बारे में पता चलते ही कई पैथोलॉजी लैब संचालक लैब बंद कर ताला लगाकर चले गए। जांच एवं निरीक्षण के दौरान सीहोर पैथोलॉजी लैब सीहोर,पैथकेयर पैथोलॉजी लैब एवं डिजीटल एक्स-रे में ताला लगा पाया गया। नियम विरूद्ध क्लीनिक एवं लैब संचालकों के विरूद्ध नर्सिंग होम एक्ट 1973 के प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश डॉ.प्रभाकर तिवारी ने दिए है।
Share To:

Post A Comment: