Home
Unlabelled
मुलाकात मे नहीं रुके महिलाओं के आंसू , शिवराज बोले- टाईगर अभी जिंदा है।
जब महिलाएं फ़फक-फ़फक रो पड़ी,
शिवराज बोले- टाईगर अभी जिंदा है
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट सीहोर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भोपाल पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की। मुलाकात इतने भावुक अंदाज मे हुई कि महिलाओं ने फ़फक-फ़फक कर रोना आरंभ कर दिया। शिवराज ने महिलाओं को सीने से लगाकर ढांढस बंधाया जब माहौल ज्यादा ही गमगीन हो गया तो वह कार्यकर्ताओं का होंसला बड़ाते हुए बोल पड़े कि कोई चिंता मत करो टाईगर अभी जिंदा है।
दरअसल भोपाल में आज आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सीहोर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भेंट करने सीएम हाउस में बुलाया था इस अवसर पर मुलाकात करते बुजुर्ग महिलाओं की आंख में से आंसू आ गए। शिवराज सिंह चौहान के प्रति बहनो का प्रेम रहा जो वह आँखों से आँसु रोक नहीं पाई।चौहान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कार्यकर्ता भाइयों अभी मैं जिंदा हूं यानी आपका टाइगर जिंदा है कोई भी परेशानी हो मैं हमेशा हाजिर रहूंगा। इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नि साधना सिंह भी मौजूद थीं।
Back To Top
Post A Comment: