जम गईं ओस की बूंदे,

सीहोर जिले मे हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी 


 

सीहोर/इछावर  एमपी मीडिया पाइंट 


उत्तर की ओर से सर्द हवाएं आने के कारण सीहोर जिले मे मौसम ने ठंड की तरफ फिर करवट बदल ली है बीती रात खेतों मे ओस की बूंदे फसल और वृक्षों पर जम गई वहीं कई घरों के बर्तनों मे रखा पानी बर्फ बन गया।
सीहोर जिले के इछावर तहसील मे हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी ने लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त कर दी है। अलसुबह से बिस्तर छोड़ने के आदी लोग भी देर तक रजाई मे दुबकने को मजबूर हो गए। दिन मे अलावों का सहारा लेना पड़ रहा है।
इछावर तहसील के कई गांवों से ठंड के कारण चने एवं सब्जी की फसलें जलने के समाचार हैं वहीं ओस की बूंदें फसलों पर जमने और कई जगहों पर पानी के बर्फ मे तब्दील हो जाने के भी समाचार मिल रहे हैं।
 ठंड का असर बाजारों की ग्राहकी और दफ्तरों के कामकाज पर भी दिखाई दे रहा है। बड़ी बात यह है कि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल शीतलहर से राहत के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं।
Share To:

Post A Comment: