आशा कार्यकर्ताओं को नहीं मिल रही प्रोत्साहन राशि व मानदेय,
डीसीएम से मिलकर आशाओं ने की तुरंत भुगतान की मांग 

सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट

आशाओं को छ: माह से शासन द्वारा मिलने वाली मामूली सी प्रोत्साहन राशि व मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं ने जिला डीसीएम से मिलकर उक्त राशि के तुरन्त भुगतान की मांग की।

आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि जो राशि मिलना चाहिए उस राशि में अनावश्यक कटौती कर भुगतान किया जाता है और वह भी लगभग छ: माह से भुगतान नहीं किया गया है । आशाओं को विभाग के बार -बार चक्कर लगाने को मजबूर किया जाता है  जिले में आने पर ब्लाक में जाने को कहा जाता है तो जब ब्लाक में जाते हैं तो जिले में सीएमएचओ कार्यालय जाने को कहा जाता है । आशाएं चक्कर काट काट कर परेशान हो रही हैं और नाम मात्र की मिलने वाली राशि का भुगतान भी आशाओं को नहीं किया जा रहा है। केन्द्र शासन ने आशाओं के मानदेय में मामूली सी बढोत्तरी 2000 प्रतिमाह की गई है उसका भी भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। मानदेय नहीं मिलने से आशाओं को खर्च चलना भी मुश्किल हो गया है । कैसे बच्चों का पेट भरें समझ में नहीं आ रहा है । आशा कार्यकर्ताओं जिला महासचिव ममता राठौर, रागिनी, मंजू सोनी, बबली, भूरी मालवीय, भूरी बाई, लाडकुंवर, गोदावरी, सुलोचना, पूनम, शकुन यादव, सरिता, बसकन्या, सीमा सोलंकी, संतोषी, काजल, संध्या, सुनीता, संगीता, निशा, मीना, रूक्मणी, सुनीता, लक्ष्मी, सुमन, रेशम, अयोध्या बाई आदि ने तुरंत राशि का भुगतान किए जाने की मांग की।
Share To:

Post A Comment: