सरकारी स्कूल के बच्चों को पहनाएं प्राइवेट स्कूलों जैसे स्वेटर 

सीहोर,


सांई भक्त परिवार ने एक छोटी खुशी सबके लिए अभियान के अंर्तगत आज ग्रामीण स्कूलों में पहुंचकर वहां के विद्यार्थियों को नए स्वेटर पहनाए, अब इन दोनों स्कूलों के विद्यार्थी प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों की भांति एक ही रंग के स्वेटर पहन कर निकलेंगे। 

सांई भक्त परिवार द्वारा सर्दी की शुरुआत से ही सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को नए स्वेटर प्रदान करने का श्री गणेश आज सुबह निकटवर्ती  शासकीय माध्यमिक शाला बमूलिया के 57 विद्यार्थियों और शासकीय माध्यमिक शाला बडऩगर के 42 विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूलों की भांति एक ही रंग के मोनों लगे हुए स्वेटर पहनाए, सर्दी की शुुरुआत में ही सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियोंं को नए स्वेटर मिलने से उनके चेहरों पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी, कार्यक्रम में सांई भक्त परिवार के संयोजक बसंत दासवानी, अध्यक्ष पदम जैन सहित संजय जोशी, आशीष शर्मा, विद्यालय परिवार के शैलेन्द्र सिंह चंदेल, विश्राम सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश सोलंकी, लीला वती ठाकुर महिला विंग की शोभा चांडक, संतोष विजयवर्गीय, वंदना दासवानी, प्रेरणा जोशी, चारु शर्मा, साधना तिवारी, दिव्या शुक्ला, मंजू सिंह, आदि मौजूद थे। सांई भक्त परिवार के संयोजक बसंत दासवानी ने बताया कि शहर के सांई भक्तों के सहयोग से सरकारी विद्यालयों को एक ही रंग के स्वेटर प्रदान करने की श्रृंखला प्रारंभ की गई है जिसमें जिले का कोई भी नागरिक मदद प्रदान कर सेवा में भागीदार बन सकता है। कार्यक्रम के अंत में बमूलिया स्कूल के  ओमप्रकाश सोलंकी और बडऩगर की श्रीमती लीलावती ठाकुर द्वारा सांई भक्त परिवार टीम का आभार व्यक्त किया गया।
Share To:

Post A Comment: