गरीबों को कम्बल, वस्त्र और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरण
- सोमवार को सोमवती और मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर वितरण किया युवा समाजसेवी रांझा राय ने 

सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट 


हमेशा जनहित और गरीबों के हित का ध्यान रखकर कार्य करने वाले युवा समाजसेवी रांझा राय ने सोमवार को सोमवती-मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर गरीबों को कम्बल, वस्त्र और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरित किया। 
जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से नगर में सर्द हवाओं ने ऐसा डेरा डाला है की गरीबों के लिए ठंड किसी भारी मुसीबत से कम नही है, ठंड का ऐसा असर पिछले दिनों रहा था की प्रशासन को भी प्रायमरी स्कूलों में अवकाश घोषित करना पड़ा था। सर्दी के सितम और कहर से प्रभावी असर और परेशान सबसे ज्यादा गरीब वर्ग और भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले ही रहे सोमवार को युवा समाजसेवी रांझा राय ने सोमवती और मौनी अवावस्या के शुभ अवसर पर गरीबों को कम्बल, वस्त्र और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरित कर गरीबों को ठंड ने राहत प्रदान की। जब युवा समाजसेवी रांझा राय ने गरीब वर्ग और भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाले लोगों को कम्बल, वस्त्र और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री का वितरित किए तो लोगों ने उन्हें दीर्घायु और सदा खुश रहने आर्शीवाद प्रदान किया और कहा की गरीबों की मदद करने में राय परिवार के हर कार्य हमेशा लोगों को राहत प्रदान करते है।
Share To:

Post A Comment: