सुषमा स्वराज को लेकर चस्पा किए गुमशुदगी के पोस्टर,
पिछले दो वर्षों से क्षेत्र मे नहीं आई सांसद



इछावर,  एमपी मीडिया पाइंट 


विदेश मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद सुषमा स्वराज की गुमशुदगी को लेकर विदिशा संसदीय सीट के इछावर विधानसभा क्षेत्र मे कुछ स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं बताया जाता है कि उक्त पोस्टर आम नागरिकों के बजाए कांग्रेस नेताओं द्वारा चस्पा कराए गए हैं क्योंकि पोस्टर मे कांग्रेस नेताओं के भी फोटो हैं दूसरी तरफ कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि विदिशा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक भाजपा नेताओं का भी इसमे हाथ हो सकता है! क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा सुषमा स्वराज कर चुकी हैं।

विदिशा संसदीय सीट से सांसद एवं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र की तहसील इछावर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के गुमशुदी के पोस्टर इनदिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं
गत 2 वर्षों से अधिक का समय हो गया है सुषमा को क्षेत्र मे आए हुए, इछावर की जनता ने अपने सांसद को देखे अर्सा गुजार दिया है।चुनाव के समय सुषमा स्वराज ने इछावर क्षेत्र में कई जनसभा की थीं और इछावर की जनता को यह भरोसा भी दिलाया था कि में साल में 2 -3 बार इछावर आऊँगी और जनता की समस्या सुनकर उसका निराकरण करुँगी,
सुषमा की इस बात पर भरोसा कर इछावर की जनता ने सुषमा स्वराज को रिकार्ड मतों से विजय बनाया भी लेकिन  2 वर्षो से अधिक का समय होने के बाद भी सांसद सुषमा स्वराज के इछावर मे नहीं आने से जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है।
कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरगोविन्द सिंह दरबार ने बताया कि लोकसभा के चुनाव नजदीक है ऐसे में कांग्रेस के नेता इसे मुद्दा बना रहे है और सांसद के गुमशुदगी,लापता के पोस्टर लगाकर जनता को यह याद दिलाया जा रहा है कि आपकी सांसद गत 2 वर्षों से क्षेत्र में नही आयी हैं और वादे भी अधूरे हैं। 
राजनीतिक हल्कों दूसरी तरफ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पोस्टर चस्पा करवाने के पीछे भाजपा के उन नेताओं का भी हाथ हो सकता है जो विदिशा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और जिनकी अबतक दाल नहीं गली।
Share To:

Post A Comment: