पटना : गुलमोहर मैत्री की ओर लिट्रा वैली स्कूल कुम्हरार  के प्लेग्राउंड में आयोजित एक टी-20 प्रदर्शनी मैच में सेन्ट्रल जीएसटी वारियर्स ने डाक्टर्स द सुपरनोवा को पराजित कर दिया। इस मौके पर डॉक्टर्स द सुपरनोवा के  कप्तान गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट संजीव कुमार  ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्ल्ेबाजी करते हुए  टीम ने 83  रन बनाये। बाद में  सीजीएसटी टीम के कप्तान आइ. आर. एस. आशुतोष कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में सुमित सौरभ ने 5 छक्के की मदद से 41 रन बनाये। सीजीएसटी की टीम मैच 6 विकेट से जीत गई। सुमित सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। विनर टीम को पुरस्कृत करते हुए सीजीएसटी कमिश्नर रंजीत कुमार ने कहा कि आज जिस प्रकार का खेल जीएसटी टीम ने खेला है वैसे ही अपने कार्य क्षेत्र में भी उत्साह एवं लगन के साथ काम करते रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर डॉक्टरों का काम लोगों को फिट रखना है पर आज क्रिकेट के मैदान में डाक्टरों का फिटनेस टेस्ट साबित हो गया। लिट्रा वैली के निदेशक अमित प्रकाश ने कहा कि गुलमोहर मैत्री ने शानदार मैच का आयोजन कर केन्र्दीय जीएसटी एवं डॉक्टर्स को इस मैच में उतारकर एक दिलचस्प माहौल बनाया । इस मौके पर गुलमोहर मै़त्री के प्रेसीडेंट एस के चौधरी, फाउंडर सेक्रेटरी मंजू सिन्हा और ट्रेजरर अनुराज भी उपस्थित थे।

सीजीएसटी की टीम में कप्तान आशुतोष कुमार सिंह के साथ उपेन्द्र कुमार , दिवाकर सिंह, सुमित सौरभ,आनंद मोहन, अमित प्रसाद, दिलीप कुमार , राजन कुमार सरोज,दिवाकर मोहन ,मनीश एवं कुमार शिवम शामिल थे। जबकि डॉक्टर्स द सुपरनोवा की कप्तानी गैस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट संजीव कुमार, डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, डा. ओम कुमार, डा. अजीत मोहन, डा0 कौशलेन्द्र, डा.सुकेश कुमार, डा. अशोकानन्द ठाकुर, डा. दीपक कुमार, डा. जियाल हक, डा. अरविन्द कुमार सिंह एवं डा.अरविन्द आदित्य शामिल थे।


Share To:

Post A Comment: