रांची : आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। प्राय: ये देखा जाता है कि कई व्हाट्सएप गु्रप में किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में प्रचार-प्रसार हेतु संदेश प्रेषित किये जाते है, जो कि पेड न्यूज के दायरे में आता है। इसे लेकर रांची सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिनों को आम सूचना के माध्यम से निदेश दिया गया है कि वो पेड न्यूज के दायरे में आनेवाले संदेशों का प्रचार-प्रसार या संप्रेषण न करें। ऐसा करने पर एडमिनों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व की धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।


Share To:

Post A Comment: