भागलपुर,  : लोकसभा चुनाव की तारीखें तय हो चुकी, सभी पार्टियों के द्वारा अपनी पूर्ण शक्ति से इस महासमर में भाग लेने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी हो रही है। जनता भी अपनी पसंद की पार्टी और उम्मीदवार की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इस संबंध में अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ज्योतिष योग शोध केन्द्र, बिहार के संस्थापक दैवज्ञ पं. आर. के. चौधरी, बाबा भागलपुर, भविष्यवेत्ता एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ ने ज्योतिषीय परिप्रेक्ष्य में स्पष्ट रूप से बतलाया कि हमारे द्वारा दिसम्बर 2018 में भविष्यवाणी की गई थी जो कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। जिसका शीर्षक- शनि अस्त, मौसम मस्त और सरकार पस्त। जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि भाजपा गठबंधन को 12 से 15 सीट तथा महागठबंधन को 25 से 28 सीट मिलने की संभावना है।
व्यक्तिगत तौर पर भी कुछ भविष्यवाणियां की गई थी। जैसे उपेन्द्र कुशवाहा को विशेष लाभ नहीं मिलने तथा मांझी जी को झटका लग सकता है साथ ही साथ मौसम वैज्ञानिक के लिए भी मौसम प्रतिकूल रहने का भी जिक्र था। भविष्यवाणी का प्रभाव इसके अनुरूप ही हो रहा है। जैसे कि कुशवाहा जी की पार्टी में टूट, मौसम वैज्ञानिक का लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे की घोषणा करना तथा मांझी जी का कुनबा बनने से पहले बिखर जाना। यथा- मांझी जी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल और राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान जी का पार्टी छोडऩा। ये सभी संकेत भविष्यवाणी के सही होने का इशारा करते हैं। बिहार कांग्रेस को महागठबंधन खासकर लालू जी के राजद पार्टी के सहारे चुनावी नैय्या पार करने में आसानी होगी तथा कुछ सीटों का विशेष लाभ होगा। भाजपा की स्थिति ठीक नहीं रहने वाली है। पार्टी दो अंक में भी पहुंच जाय तो गनीमत होगी। नीतीश जी को कुछ फायदे होने के आसार हैं।
Share To:

Post A Comment: