आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी प्रेमिका के किये 35 टुकड़े और जंगल में
 फेंक !


 आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा का किया कतल 

दक्षिण दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में हो रही है। श्रद्धा की हत्या उसके ही प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने की थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और जंगल में फेंक आया। इस वारदात के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर आफताब ने ये सबकुछ कैसे किया? मर्डर करने के बाद जब वह शव के टुकड़े कर रहा था तो क्या उसे डर नहीं लगा? आखिर कैसे वह 20 दिन तक शव के टुकड़े के साथ उसी फ्लैट में रहा? उस वक्त आफताब की मनोदशा क्या रही होगी? 

Share To:

Post A Comment: