इस साल आई कई वेब सीरीज (Web Series) ने दर्शकों के दिल को जीतने में जरा सी भी कमी नहीं रखी है. अब जब ये साल खत्म होने वाला है तो इसी बीच इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि साल 2022 में कौन-कौन सी वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.

'फेम गेम (Fame Game)'

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने 'फेम गेम' से ओटीटी पर कदम रखा. इस वेब सीरीज में एक पत्नी की लालची पति से अपना डिफेंस करने की स्टोरी को बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया गया है. इस बेहतरीन वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया.

'जमतारा सीजन 2 (Jamtara Seson 2)'

'जमतारा सीजन एक' की सफलता के बाद सीजन 2 को दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया. सीजन 2 में चार ड्रापआउट दोस्तों ने मिलकर एक फिशिंग स्कैम के बारे में बताया और जब बाद में पुलिस इससे जुड़ी तो ये एक घोटाले की खबर के रूप में सामने आया.

'सास बहू और अचार प्रैवेच लिमिटेड (Saas Bahu Aur Achaar PVT.LTD.)'

जी 5 पर स्ट्रीम हुई 'सास बहू और अचार प्राइवेट लिमिटेड' में एक ऐसी औरत की स्टोरी को दिखाया गया है जो अपने को डेवलप करने और अपने एक्स हस्बेंड से बच्चों को वापस पाने के लिए बिजनेस को रास्ता बनाती है.

'दिल्ली क्राइम सीजन (Delhi Crime Season 2)'

'दिल्ली क्राइम सीजन एक (Delhi Crime Season)' को फैंस का काफी प्यार मिला था लेकिन इस साल नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आए सीजन 2 को उससे भी ज्यादा पसंद किया गया है. इसमें एक ऐसे गिरोह की कहानी को दिखाया गया है जो कि बूढ़े लोगों का मर्डर करवा रहा होता है.

Share To:

Post A Comment: