विजय वडेट्टीवार ने विपक्ष को आमंत्रित न करने के सवाल पर कहा, उन्होंने हमें (विपक्ष) को आमंत्रित नहीं किया. वे संविधान के दायरे में काम नहीं करते हैं, इसलिये नहीं बुलाया.
देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस पर पूरे देश से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. जी20 समिट को लेकर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने जी20 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, बीजेपी की नीतियां तानाशाही हैं. वे संविधान के दायरे में काम नहीं कर सकते हैं न हीं उन्हें संविधान के दायरे में काम करना आता है.
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने विपक्ष को आमंत्रित न करने के सवाल पर कहा, उन्होंने हमें (विपक्ष) को आमंत्रित नहीं किया. वे संविधान के दायरे में काम नहीं करते हैं, इसलिये नहीं बुलाया. उन्होंने कहा, यदि देश में विपक्ष है तो उसे आमंत्रित किया जाना चाहिए और उनको सम्मान भी देना चाहिए.
'जी20 में खर्च किये जा रहे हैं 4 हजार करोड़'
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए विजय वडेट्टीवार ने कहा, उनकी प्रवृत्ति ही ऐसी है, वो विपक्ष को मानते ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जी20 आयोजित कराने के नाम पर चार हजार करोड़ रुपये खर्च किया जा रहे हैं, जबकि इंडिया से नाम बदलकर भारत कराने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. विजय वडेट्टीवार ने केंद्र सरकार पर जनता का पैसा लुटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा ये जनता का के टैक्स का पैसा है, उनके खून पसीने की कमाई का पैसा है. ये लोग जनता का पैसा लुटा कर उन्हें भिखारी बना रहे हैं.
'राजनीति से प्ररेरित हो कर किया जा रहा तामझाम'
देश में जी20 के आयोजन को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा कि हर साल इसके मेजबान बदलते रहते हैं. हर साल 20 देशों में से कोई न कोई इसका मेजबानी करता है, यहां इतना तामझाम सिर्फ चुनाव के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये दिखावा है और राजनीति से प्रेरित है.
Post A Comment: