लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मंगलवार (सात मई, 2024) को तीसरे चरण का मतदान है. इस फेज में 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जहां 1331 उम्मीदवारों की किस्मत 17 करोड़ वोटर्स के हाथ में है.

तीसरे फेज के अंतर्गत सियासी मैदान में पांच पूर्व सीएम (शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, नारायण राणे, बसवराज बोम्मई और जग्दीश शेट्टर) और एनडीए सरकार के लगभग 10 मंत्री भी हैं. आइए, जानते हैं कि इस चरण में किन सीटों पर किनके-किनके बीच टफ फाइट (कड़ी टक्कर) है: 

राज्यसीटBJP/NDA प्रत्याशीविरोधी दल के उम्मीदवार
उत्तर प्रदेशमैनपुरीजयवीर सिंह ठाकुर (योगी सरकार में पर्यटन मंत्री और तीन बार के MLA)सपा से डिंपल यादव (अखिलेश यादव की पत्नी और तीन बार की लोकसभा MP)
मध्य प्रदेशभोपाल  आलोक शर्मा (भोपाल के पूर्व मेयर. 2023 में विधानसभा चुनाव हार गए थे)अरुण श्रीवास्तव (भोपाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पहली बार सांसदी का चुनाव लड़ रहे)
मध्य प्रदेशराजगढ़रोडमल नागर (राजगढ़ के मौजूदा सांसद और लगातार दो बार चुनाव जीते)दिग्विजय सिंह (मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, दो बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे)
गुजरातराजकोट     पुरुषोत्तम रुपाला (मोदी सरकार में पशुपालन मंत्री, पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे, तीन बार विधायक और दो बार राज्यसभा सांसद रहे)परेश धनानी (गुजरात में विपक्ष के पूर्व नेता, दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे और तीन बार विधायक रहे)
गुजरातपोरबंदरमनसुख मांडविया (मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और दो बार राज्यसभा सांसद रहे)ललित वसोया (वर्ष 2017 से 2022 तक धोराजी के विधायक रहे और साल 2019 में पोरबंदर से लोकसभा चुनाव हारे)
गुजरातभरूचमनसुख वसावा (छह बार के लोकसभा सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार के पूर्व मंत्री)चैतर वसावा (आम आदमी पार्टी के विधायक और गुजरात में AAP विधायक दल के नेता)
महाराष्ट्ररत्नागिरी-सिंधुदुर्गनारायण राणे (मोदी सरकार में फिलहाल मंत्री. शिवसेना और कांग्रेस के बाद बीजेपी में आए)विनायक राउत (दो बार के लोकसभा सांसद और ठाकरे परिवार के करीबी) 
महाराष्ट्रसोलापुरराम सातपुते (बेहद गरीब परिवार से आते हैं और मालशिरस सीट से मौजूदा विधायक)प्रणीति शिंदे (पूर्व गृह मंत्री सुशील शिंदे की बेटी और सोलापुर की मौजूदा विधायक)
छत्तीसगढ़कोरबासरोज पांडेय (BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष)ज्योत्सना महंत (कांग्रेस नेता चरण दास महंत की पत्नी और 2019 में पहली बार चुनाव जीतीं)


Share To:

Post A Comment: