मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद BMC का बड़ा एक्शन, दिया ये आदेश On May 14, 2024 मुंबई में कल आंधी और बारिश के दौरान होर्डिंग की घटना के बाद मुंबई की अन्य होर्डिंग को तत्काल हटाने का बीएमसी (BMC) ने आदेश दिया है. बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत बाकी होर्डिंग्स को हटाने का आदेश पारित किया है. Share To: NextNewer Post PreviousOlder Post
Post A Comment: