'अगर हम तकरीबन 20 रन और बनाने में कामयाब रहते हैं तो शायद...'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हार की बड़ी वजह ओस बनी. उन्होंने कहा कि जिस तरह ग्राउंड पर ओस आ रही थी, मुझे लगता है कि हमने रन कम बनाए. अगर हम तकरीबन 20 रन और बनाने में कामयाब रहते हैं तो शायद अच्छा स्कोर होता. लेकिन क्रेडिट हमारे खिलाड़ियों को जाता है, उन्होंने शानदार खेल का नजारा पेश किया. अगर आप वैसे पिच को देखेंगे तो कहेंगे कि इस विकेट पर 180 अच्छा स्कोर है, लेकिन ओस से निपटना आसना नहीं थी. हमारी मुश्किल में ओस ने इजाफा किया. लिहाजा, इस विकेट पर हम अच्छा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.
'हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, मुझे उस पर गर्व है...'
फाफ डु प्लेसिस आगे कहते हैं कि खासकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने के बाद इस तरह की पिच और हालात में यह सम्मानजनक स्कोर नहीं था. लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, मुझे उस पर गर्व है... ज्यादातर टीमें 9 मैचों में 8 हार के बाद अपना जज्बा खो देती है, लेकिन हमने वहां से वापसी की, हमने लगातार 6 मैच जीते. हालांकि, आज हम जीतने में जरूर नाकाम रहे, लेकिन जिस तरह का खेल हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया, उस पर गर्व है. मुझे लगाता कि इस पिच के लिहाज से हम 20 रन पीछे रह गए.
Post A Comment: