आज की सत्ता पीलीभीत ; जिला पीलीभीत ललित हरी आयुर्वेदिक कालेज के निकट लगा कूडे का ढेर करता है वायु प्रदुषण आने जाने के मार्ग में  पड़ा कूड़ा निकलने वालो के लिये अवरोध तो बनता ही है साथ में बीमारियों को भी फैलाता हैं। नगरपालिका परिषद इसकी उचित व्यवस्था करने में असमर्थ हैं। पालीथीन बन्द होने के बाद भी कचरे में आ रही हैं। जिसका मतलब यह है कि अभी भी पालीथीन पूरी तरह से बंद नही करवा पाया प्रशासन। किसी भी अभियान को पूर्णरूप से लाने के लिये हमें उसके प्रचार, प्रसार की बहुत आवयशक हैं। जब  तक इस बात को भी गम्भीरता से नही लिया जायेगा तब तक पालीथीन मुक्ता पीलीभीत का सपना साकार होना सम्भव नही। 
आज की सत्ता - पीलीभीत से उज्मा की खास रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment: