बन्डा – शाहजहाँपुर





पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था (बरेली) प्रेमप्रकाश आईपीएस ने आज बन्डा थाने का औचक निरिक्षण किया | इस दौरान उन्हें थाना बन्डा की कार्यव्य्वस्था में कई सारी खामियाँ मिलीं | उन्होंने बन्डा थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा है |
       थाना बन्डा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रेमप्रकाश आईपीएस ने थानाध्यक्ष बन्डा को जमकर लताड़ लगाई, जगह जगह पर फैली हुई गंदगी देखकर एडीजी बहुत नाराज हुए और थानाध्यक्ष बन्डा की क्लास ले ली । निरीक्षण के दौरान कल हुई पीस कमेटी की बैठक को भी त्योहार रजिस्टर में अंकित नहीं किया गया और न ही उसमें ऐसा कोई भी कॉलम पाया गया। इसके अलावा न तो कोई आपराधिक रजिस्टर सही पाया गया और न ही उनमें दर्ज हुई शिकायतों और विवेचनाओं का सही से निस्तारण किया गया , लगभग 1 महीने से लम्बित धारा 354 में दर्ज मुकदमे में दोषी के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही न देखकर उन्होंने विवेचक योगेंद्र बहादुर को फटकार लगाते हुये, दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए तथा थानाध्यक्ष बन्डा को आदेश देते हुए कहा कि समस्त शिकायतों का जल्द से जल्द समय रहते निस्तारण किया जाना चाहिए । थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने अपना बचाव पक्ष रखते हुए इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह दरोगा से अभी अभी नए एसो बने हैं । एडीजी ने निर्देश देते हुए कहा कि बैरक परिसर में खड़ी गाड़ियों के नम्बर सही से अंकित होने चाहिए , मैस में बैठकर खाना खाने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए,सभी गांवों में ग्राम सुरक्षा समिति बनाकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि बन्डा थाना परिसर में उनका पहली बार आना हुआ है । इस दौरान उन्होंने कांवड यात्रा से सम्बंधित कई दिशा निर्देश दिए और साथ ही महिला सुरक्षा के सम्बंध में बताया कि यदि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह 181 डायल कर सकती है, उसे पुलिस सहायता जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी । थाना परिसर से यदि कोई भी व्यक्ति अपना चरित्र प्रमाण पत्र जारी करवाना चाहता है तो वह सीसीटीएनएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है । पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बन्डा थाने में आने का उद्देश्य मात्र कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर आमजनमानस की सहायता करना है ।

संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर


Share To:

Post A Comment: