आज की सत्ता ब्यूरो उत्तर प्रदेश : अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन डॉ० प्रभात कुमार पहले ऐसे अधिकारी है जो सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखते है और अपने आदेशों की जानकारी भी स्वयं ट्वीट कर देते है। अपर मुख्य सचिव ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी है।
 बीएसए समय पर काम करे य नौकरी छोड़े समय पर काम नही तो वे कार्यवाई झेलने के लिए तैयार रहे। उन्होंने ट्वीट पर कहा हमे नतीजें दे या नौकरी छोड़ दे ।

अपर मुख्य सचिव ने कहा बकाया भुगतान के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है सभी बीएसए यह हमे अवगत करायेगे की सभी बकाया भुगतान लाभ परिलाभ और अवकाश स्वीकृतिया समय सीमा के अंदर पूरी करे। अपर मुख्य सचिव स्वयं  मॉनीटरिग करेगे। यदि बीएसए के द्वारा समय सीमा पर काम नही किया गया अथवा नही कराया गया तब वह कार्यवाही के लिए तैयार रहे क्योंकि कार्यवाही होगी उन्हें कार्यवाही झेलने के लिए रहना चाहिए।

देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
        प्रभारी उत्तर प्रदेश
आज की सत्ता न्यूज मीडिया

Share To:

Post A Comment: