कटरा 28 जुलाई (रोहित शर्मा) प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ  चलाई जा रही मुहिम  को लेकर  कटरा में शनिवार को स्थानीय दुकानदारों ने जुलूस निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कटरा मुख्य बस अड्डे पर फव्वारा चौक के पास बैठकर धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है की प्रशासन को दुकानदारों को थोड़ा  वक्त देना चाहिए इसके अलावा दुकानों के आगे बढ़ाएं हुए छप्पर को लेकर दुकानदारों का कहना है कटरा में अधिक बरसात होने के कारण पानी दुकानों के अंदर आ जाता है जिससे कि दुकान में पड़ा समान खराब होने का डर रहता है जिसके चलते दुकानों के आगे बढ़े हुए छप्पर का साइज 3-4 फीट होना चाहिए जिससे कि बरसात होने पर दुकानोंं में पानी को रोका जा सके। वही 4 बजे के करीब धरने पर बैठे हुए स्थानीय लोगों ने दुकानदारों ने दुकानें बंद कर कटरा के मुख्य बस अड्डे पर फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया वही करीब 5:30 बजे कटरा तहसीलदार मोहित रैना ने धरना प्रदर्शन कर रहे  दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया के एक-दो दिन के भीतर उनके साथ बैठक करके दुकानों के आगे बढ़ाएं हुए छप्पर के ऊपर कोई फैसला लिया जाएगा तब तक प्रशासन की तरफ से दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी इस पर स्थानीय दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन बंद कर हड़ताल खोल दी।

कटरा 28 जुलाई
 हड़ताल के बाद बंद पड़ी मुख्य बाजार की दुकानें एव धरने पर बैठे लोगों से बातचीत करते कटरा तहसीलदार व मार्क के बीचो-बीच खड़े वाहन।
Share To:

Post A Comment: