आज की सत्ता वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा कल से होगा राजातालाब में जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे  डीरेका में 200 प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेगे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी करेंगे मुलाकात, बतौर पीएम मोदी 449.29 करोड़ की योजना का करेंगे लोकार्पण 487.66 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास, पेरिशेबाल कार्गो सेंटर योजना का करेंगे लोकार्पण, ह्रदय योजना के तहत 24 सड़कों का सुधार कार्य, शहरी गैस वितरण योजना, हेरिटेज पोल लाइट प्रोजेक्ट, बासनी ग्राम में पेयजल योजना का लोकार्पण, अमृत योजना के तहत पार्कों का सुंदरीकरण, नगर निगम मुख्यालय पर सोलर प्लांट, ह्रदय योजना के तहत पौराणिक कुंडों का सुंदरीकरण, हेरिटेज वाक, 13 ग्राम पंचायतों में कूड़ा संग्रह केंद्र, टाटा कंसल्टेंसी के बीपोओ, वाराणसी-बलिया मेमू ट्रेन, आयकर अपीलीय अभिकराण का सर्किट हाउस बेंच, पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का होगा शिलान्यास, नमामि गंगे के तहत 26 घाट का जीर्णोद्धार, स्मार्ट सिटी के तहत 8 चौराहों का मरम्तीकरण, सम्राट सिटी के तहत कान्हा उपवन का शिलान्यास, नगर निगम में सिटी कमांड मुख्यालय का शिलान्यास, पीएनजी सीएनजी सप्लाई सिस्टम का शिलान्यास, सीएनजी पर आधारित शवदाहगृह का भी करेंगे लोकार्पण, कुल 936.95 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देगे।
Share To:

Post A Comment: