राज्य में बढ़ते नशे पर बैठक की



जम्मू(राजेन्द्र भगत) इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स आर्गेनाईजेशन की तरफ से डिप्टी डायरेक्टर पी.एस.चीब की अध्यक्षता में आर.एस.पूरा में एक मीटिंग की गई।  जिसमें पी.एस.चिब ने कहा की नशे की ओर युवाओं में बढ़ता चलन एक गंभीर समस्या है जो एक बहुत बड़ी चिंता का कारण है। तनाव के चलते युवा नशे का जल्दी ही शिकार बन रहे हैं। जिसकी वजह से युवा लड़के और लड़कियां गलत राह पर जा रहे हैं। इस वजह से परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं।
चिब ने चिंता जताते हुए कहा कि हमारा भारत देश एक युवा देश है,कुछ देश विरोधी ताकतें सोची समझी साजिश के तहत युवाओं को ड्रग्स के दलदल में धकेल रही हैं। और जेएंडके रियासत का माहौल बिगाड़ रही है ,जो मानवता के खिलाफ है। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो नशे की वजह से हर दिन कितने ही युवा अपनी जान गंवा देते हैं। जो एक बहुत गंभीर विषय है।
पी. एस.चिब ने जेएंडके स्टेट के गवर्नर से अपील की है। इस को नजरअंदाज ना किया जाए और ड्रग सप्लायर पर जल्द से जल्द शिकंजा कसा जाए और जो इस के मास्टरमाइंड हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह एक चिंता जनक विषय है। ताकि देश की युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शक्ति उप्पल,वरुण जम्वाल,अमन शर्मा,अशोक कुमार, जोगिंदर नागरा आदि मौजूद थे।
आज की सत्ता न्यूज़ जम्बू 
Share To:

Post A Comment: