● ज्ञानप्रकाश गुप्ता " अंकुश "
 _______________________
पाली, हरदोई । थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सर्प के काटने के बाद अधेड़ उम्र के इस व्यक्ति को परिजनों ने आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया लेकिन वहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है। 
    पाली थाना क्षेत्र के ग्राम फरिगाना के मजरा हजारी मढैया निवासी रामप्रताप ( 50 ) पुत्र मिढई के पास गुजारे के लिए तकरीबन 2 बीघा पैतृक खेत है। जिसमें वह खेती बाड़ी करता हैं। परिवारिक सूत्रों के मुताबिक रामप्रताप सोमवार की रात खाना खाकर घर की छत पर सोने चला गया। देर रात करीब 11 बजे उसे किसी सर्प ने काट लिया। परिजनों ने बताया कि सर्प ने रामप्रताप के दाएं हाथ के अंगूठे में काटा था। सर्प के काटने के बाद रामप्रताप का शोर सुनकर परिजन छत पर आए और भाग रहे सर्प का पीछा कर उसे मार दिया। उधर, रामप्रताप पर बिष का असर तेजी से होने लगा। जिसके बाद परिजन उसे गांव के ही एक झाड़-फूंक बाले के पास ले गए। वहां जब कोई फायदा नही हुआ तब परिजनों ने रामप्रताप को आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामप्रताप की मौत से घर मे कोहराम मच गया। रामप्रताप की 7 बेटी एवं 1 बेटा है। इनमें से पांच पुत्रियों की शादी हो चुकी हैं। जबकि 15 बर्षीय शिल्पी एवं 12 बर्षीय रोशनी अभी पढ़ रही हैं। पिता रामप्रताप की मौत के बाद अब परिवार का बोझ राजवीर के कंधों पर आ गया हैं। तंगहाली में जी रहा रामप्रताप का परिवार रामप्रताप की मौत से सदमे में है। उधर, ग्राम प्रधान अवधेश कुमार ने रामप्रताप के बेटे राजबीर को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। 

Share To:

Post A Comment: