● शैलेन्द्र सक्सेना
शाहजहांपुर। बृहस्पतिवार की रात कस्बे के रोडवेज बस स्टेशन के सामने टैंकर से कुचलकर एक कावड़िया सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई 2 लोग घायल हो गए मृतक के परिजनों ने टैंकर सहित चालक को पुलिस को सौंप दिया घटना की रिपोर्ट चालक के विरुद्ध धारा 304 के तहत नामजद दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की रात लगभग 12 बजे के आसपास हरदोई के थाना सांडी के गांव उल्लामऊ निवासी सतपाल पुत्र मेवाराम अपने साथी नंदकिशोर पुत्र विश्राम निवासी साहबगंज पांचालघाट गंगा तट से जल लेकर हरदोई क्षेत्र के ग्राम बिवियापुर थाना पचदेवरा में प्राचीन मंदिर में शिवजी पर जल चढ़ाने के लिए कांवर लेकर जा रहे थे । बताते हैं  अल्हागँज रोडवेज बस स्टेशन के सामने खड़े होकर कांवर परिवर्तन के वास्ते साथी के इंतजार में खड़े हो गए इसी बीच कस्बे के मोहल्ला ब्रह्मनान निवासी मानशीला उम्र 35 साल पत्नी महेंद्र तथा पौत्र श्री कृष्ण पुत्र राजबहादुर एवं भगवाना देवी पत्नी राजबहादुर अपने पुत्र अजय कुमार की तलाश करते वहां आ गए इसी दौरान जलालाबाद की तरफ से आ रहे गैस भरे टैंकर ने सभी को कुचल दिया जिसमें सत्यपाल तथा श्री कृष्ण एवं मानशीला की कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई लगभग 15 मीटर ब्यास में खून तथा लाश के अवशेष बिखरे पड़े थे।  हादसा देखने वाले अवाक रह गए मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस तथा ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और टैंकर तथा उसके चालक ओमेंद्र निवासी ग्राम महोलिया थाना अलीगंज बरेली को पकड़ लिया घटना की रिपोर्ट मृतक सत्यपाल के बहनोई मुन्नू सिंह पुत्र रामलाल निवासी चंपतपुर थाना अल्हागंज के द्वारा नामजद धारा 304 के तहत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि चालक ने उनके साले सत्यपाल की उत्तेजना में टैंकर से कुचलकर हत्या कर दी है।

● मृतक श्री कृष्ण का परिवार गरीबी से बेहाल

कस्बे के मोहल्ला ब्राह्मण निवासी श्री कृष्ण पुत्र राजबहादुर तथा मानसीला पत्नी महेंद्र मुफलिसी में अपनी बसर कर रहे थे इस दुर्घटना ने दोनों परिवारों की कमर तोड़ दी मानसीला अपने पीछे दो पुत्र अजय 18 वर्ष आकाश तथा 3 पुत्रियां आरती शिवानी दिवांशु छोड़कर गई है इनके पति महेंद्र दिमागी रूप से कमजोर है। अपनी गुजर-बसर सब्जी बेचकर कर रहे थे। इसी प्रकार मृतक श्री कृष्ण पुत्र राजबहादुर भी सब्जी बेचकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था इसके दो पुत्र हैं बड़ा पुत्र 5 वर्ष एवं छोटा पुत्र डेढ़ वर्ष का है इसकी शादी 7 वर्ष पूर्व सीता के साथ हुई थी। दोनों परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

Share To:

Post A Comment: