जवालादेवी भाऊँखेडी़

13 वर्षों से लगातार प्रज्वलित हो रही ज्वाला देवी मंदिर हिमाचल से लाई जोत

राजेश बनासिया, भाऊँखेड़ी                                

हिमाचल प्रदेश में स्थित ज्वालादेवी मंदिर से 13 वर्ष पूर्व लाई गई जोत आज भी इछावर ब्लॉक के गांव भाऊखेड़ी में निरंतर , निर्विघ्न जल रही है नवरात्री पर माँ ज्वाला जी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त भाऊखेड़ी आते है।     इछावर तहसील मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर भाँऊखेड़ी में ज्वाला जी का मंदिर है इस मन्दिर की खासियत यह है कि यहाँ 13 वर्ष पहले ग्राम के लोग हिमाचल प्रदेश स्थित ज्वालादेवी मंदिर से जलती हुई जोत भाऊखेड़ी लेकर आये फिर उसे बड़े विधि विधान के  साथ ग्राम के दुर्गा मन्दिर में स्थापित कर दी गई थी तभी से आज तक यहाँ मन्दिर में मां ज्वाला देवी की निरंतर जोत जल रही है मन्दिर के पुजारी दिनेश दास बैरागी ने बताया कि जब से मन्दिर में मां ज्वाला देवी की स्थापना हुई है तब से ग्राम पर किसी भी प्रकार की विपत्ति  नही आई है ग्राम के ही जाने माने कमल सिंह मिस्त्री ने बताया कि ग्राम में किसी के घर अगर कोई मवेशी जनती है तो जब उसके दूध का घी बनाते है तो पहली बार जो घर मे घी बनता है वह यहाँ  माता जी की जोत में देकर जाते है लोग। भाऊँखेड़ी का दुर्गा ज्वालदेवी मंदिर बेहद चमत्कारिक है यहाँ अब दूर दूर से देवीभक्त मत्था टेंकने के लिए आते हैं। जब अवसर नवरात्र का होता है तो दर्शनार्थ पहुंचने वालों की संख्या बड़ जाती है।

Share To:

Post A Comment: