42 घंटे बाद मिला युवक का शव, 


इछावर/वीरपुरडेम


राजधानी भोपाल से पिकनिक मनाने आए युवकों मे से एक पिछले 40 घंटे से लापता था। गोताखोरों द्वारा खोजने के तमाम प्रयास जब विफल रहे तो युवक का शव दूर नदी मे सुबह करीब 8.30 बजे मिला।

जानकारी अनुसार राजधानी भोपाल निवासी 30 वर्षीय सोनू शाह अपने दोस्तों के साँथ पिकनिक मनाने कोलारडेम पहुंचा था। वहीं अज्ञात कारणों से वह डेम मे डूब गया। सोनू को डूबता देख उसके साँथी मौके से भाग खड़े हुए थे ग्रामीणों ने युवक के डूबने की खबर बिलकिसगंज थाने मे पुलिस को दी थी  पुलिस मौके पर पहुंची खोजने के प्रयास शुरु किए गए 24 घंटे तक कोई नतीजा नहीं निकला तो सोमवार को तीन गोताखोर भोपाल से बुलाए गए इन गोताखोरों ने सोमवार को दिनभर सोनू को खोजने का प्रयास किया लेकिन कोई पता नहीं लग पाया। जानकारी अनुसार सीहोर से भी गोताखोर बुलाए गए। बताया जाता है कि सोनू दानेव बाबा के नजदीक खतरनाक स्थल पर डूबा था जहाँ की गहराई बहुत ज्यादा है इसी वजह से युवक को खोजने मे काफी दिक्कतों का  सामना करना पड़ा। सोनू जेके अस्पताल भोपाल के एक मेडिकल स्टोर पर कार्यरत था कल से ही उसके परिजनों के रो रोकर बुरे हाल थे लेकिन उम्मीद के सहारे वे बमुश्किल मौके पर मौजूद रहे। लम्बे समय तक सोनू का सुराग नहीं लगने के कारण वे आखिर मे बेहद बैचेन और रो रोकर वक्त गुजार रहे थे। जैसे ही दूर नदी मे तैरता सोनू का शव दिखाई दिया वैसे ही परिजनों की आँख से आंसू की धारा बह निकली। शव की तलाश मे जुटा पुलिस दल , गोताखोर नाकामयाब रहे क्योंकि जिस स्थान पर खोजबीन की जा रही थी वहाँ  से बहकर शव दूर नदी मे जा चुका था। पुलिस ने मामले को जांच मे ले लिया है।

Share To:

Post A Comment: