लोकायुक्त भोपाल की बड़ी कार्रवाई ,
लेखापाल रिश्वत लेते पकड़ाया
सीहोर एमपी
लोकायुक्त पुलिस ने सीहोर जिले के तहसील मुख्यालय आष्टा मे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार लेखापाल फरियादी से नाली निर्माण कार्य में 1 लाख की बकाया राशि के भुगतान के लिए लगातार रिश्वत की मांग रहा था। यह कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई है।अनिरुद्ध नागौर आष्टा नगर पालिका में लेखापाल के पद पर कार्यरत है। उसने फरियादी भगवान सिंह से नाली निर्माण कारण में एक लाख रुपये की बकाया राशि के भुगतान के लिए 23% कमीशन देने की मांग की थी।इसकी शिकायत भगवान सिंह ने भोपाल लोकायुक्त से की थी लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर भगवान सिंह को कमीशन के 25 हजार लेकर भेजा, जैसे ही लेखापाल ने पैसे लिए वैसे ही टीम ने उसे रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। उक्त कार्रवाई डीएसपी लोकायुक्त साधनासिंह के नेतृत्व में की गई । लोकायुक्त टीम ने लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आज हुई इस कार्रवाई के बाद न केवल नगरपालिका कार्यालय मे हड़कंप मच गया बल्कि आष्टा नगर मे भी विभिन्न चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। यह कार्य ऐसे समय पर हुई है जब विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र मे गहमागहमी का दौर चल रहा है।
Post A Comment: