सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को दी चेतावनी, अफवाहों पर लगाए लगाम

दिल्ली, 

सरकार ने फिर से गूगल, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को चेतावनी दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन सभी को अपने-अपने प्लेटफार्म पर शांति भंग करने वाली अफवाहों व संदेशों सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाली सभी तरह की गतिविधियों पर लगाम कसने को कहा है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को हुई बैठक में उन्हें सरकार के सख्त रुख की जानकारी दी। साथ ही उन्हें देश में शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही ऐसे मामलों की जांच कर रही सरकारी एजेंसियों के साथ जानकारी साझा करने का सिस्टम बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इनमें महिलाओं के खिलाफ हुए मामले भी शामिल हैं, लेकिन इंटरनेट के ये महारथी निजता के नाम पर अपने उपभोक्ताओं का ब्योरा और संदेशों का मूल उत्पत्ति स्थल बताने से कतराते रहे हैं। इनमें से अधिकतर के मुख्यालय भारत से बाहर होने के कारण भी सरकार को इन पर शिकंजा कसने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

Share To:

Post A Comment: