कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने किया देढ़ दर्जन गांवों का दौरा,
गांव-गांव मे हुआ जबरदस्त आत्मीय स्वागत,
बिलकिसगंज मे रैली की शक्ल मे पहुंचे मंच तक,
अन्य चौपाल सभाओं को भी किया संबोधित,
कहा- क्षेत्र के लिए मेने क्या किया सब जनता को मालूम,
घबराएं वह जिन्होंने अपने कार्यकाल मे सिवाए भ्रष्टाचार के कुछ नहीं किया . .

इछावर, एमपी मीडिया पाइंट 

वीडियो:विशाल रैली

इछावर के विधायक एंव कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने रविवार को अपने समर्थकों के साँथ पचामा,नौनीखेडी़,शेरपुर,कीपुर,थूना,पचामा,रायपुरा,नयाखेड़ा,अमरोद,तज,चोजी,दोडी,खेडली,रातीखेड़ा,चैनपुरा,भड़ेली,बिलकिसगंज एंव नापली गांवों मे जोरदार जनसंपर्क किया। पटेल ने अपने जनसंपर्क के दौरान चौपाल सभाओं को भी संबंधित किया। बिलकिसगंज मे जोरदार रैली निकली गई शैलेंद्र पटेल का हजारों लोगों ने जगह-जगह पुष्पहार से स्वागत किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए

शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि यह चुनाव मेरी तरफ से मतदाता लड़ रहे हैं और जिस आत्मीयता से कांग्रेस के साँथ मतदाता जुड़ रहे उससे साफ जाहिर है कि प्रदेश मे इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है। पिछले पाँच वर्षों मे मेरे कार्यकाल के दौरान इछावर-बिलकिसगंज क्षेत्र मे क्या विकास कार्य हुए सब आपके बीच हैं,आपको पता है  मुझे कुछ बताने की जरुरत नहीं है वैसे भी मैं इछावर विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवक हूँ मेने विकास कार्य कराकर आपके प्रति कोई अहसान नहीं किया मेने सिर्फ़ अपना फर्ज अदा किया है और इसी तरह आगे भी करता रहूँगा इस बात का वचन देता हूँ। मैं सिर्फ आप सबसे वोट के रुप मे आशीर्वाद मांगने निकला हूँ। आपने सभी दबावों को दरकिनार कर मुझपर पाँच साल पहले उस वक्त विश्वास जताया था जब आप मुझे ठीक से जानते तक नहीं थे मुझे पूरा विश्वास है कि अब रिकार्ड तौड़ मतों आप मुझे जिताएंगे।
पटेल ने ग्रामीणों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को गौर से सुना और उसे निराकृत किए जाने की बात कही।

Share To:

Post A Comment: