अभ्यर्थियों को नोटिस जारी

सीहोर,


विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को व्यय की गई राशि का विवरण निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।
बुधनी विधानसभा-156 सहायक व्यय प्रेक्षक संजय कुमार द्वारा अनुविभागीय एवं रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिए गए कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए अभ्यर्थियों को व्यय की गई राशि का विवरण रजिस्टर में व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना था, लेकिन आम आदमी पार्टी अभ्यर्थी श्री विमलेश आरवी, भारतीय राष्ट्रीय समाज पार्टी  राधेश्याम शर्मा, जनलोक पार्टी ब्रजेश गुप्ता, बहुजन समाज पार्टी श्री संजीव कुमार एवं शिवसेना की वीणा या अभिकर्ताओं द्वारा व्यय की गई राशि का लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77(1)  के तहत नोटिस जारी किया जाए।
---------------
                               
निर्वाचन के दौरान कमिशनिंग कार्य प्रारंभ

 सीहोर,

विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान रफी अहमद किदवई महाविद्यालय स्थित स्‍ट्रांग रूम में ईवीएम् मशीनों की कामीशनिंग का कार्य शुरु कर दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 एवं सीहोर-159 के लिए अभ्यार्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुबह 10:30 बजे स्‍ट्रांग रूम खोला गया और उन्हें समस्त प्रक्रिया से अवगत कराया गया। यह कार्य दो दिनों में पूर्ण किया जाएगा।
Share To:

Post A Comment: