विहीप बजरंग दल मनायेगा शौर्य दिवस,
शहर मे निकाली जाएगी भव्य वाहन रैली,जिले में आयोजित की जा रही है प्रखण्ड बैठकें
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिले मे शौर्य दिवस भव्य रूप से मनाने को लेकर सक्रिय बना हुआ है। विहिप बजरंग दल के प्रांत एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा प्रखण्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठकें ली जा रही है। इसी तारतम्य मे विहिप द्वारा गुरूवार को इछावर दशहरा मैदान स्थित माता मंदिर परिसर , आष्टा स्थित शगून गार्डन, जावर स्थित श्रीराम मंदिर पारिसर एंव खाचरौद नगर में बैठक आयोजित की गई ।प्रखण्ड बैठको में प्रांत गौंरक्षा प्रमुख अजीत शूक्ला,प्रांत सहा समरता प्रमुख राजेन्द्र टांक ,जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार शर्मा , उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह , जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा ,जिला कोसा अध्यक्ष मोहित राम पाठक , जिला संयोजक विवेक राठौर ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 23 दिसम्बर रविवार को दसों प्रखण्डों सहित जिला मुख्यालय शौर्य दिवस मनाया जाएगा। भोपाल नाका स्थित आवासीय खेलकूद मैदान से दोपहर 1 बजे भगवा ध्वजों के साथ भव्य वाहन रैली निकाली जाऐगी । इसके अलावा अन्य र्शार्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे । प्रखण्ड बैठक में प्रमुख रूप से , मंगलेश ,अजय पटैल , धनराज यादव , रेवाशंकर जाट , गणेश जाट , राम सिंह ठाकुर , राम भरोस ठाकुर , धिरज ठाकुर , राकेश ठाकुर , हरेन्द्र ठाकुर , रतनेस जैन , गोपाल सोनी सहित बड़ी संख्या में विहिप और बंजरंग दायित्ववान कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।
Post A Comment: