फसल के मुआवजे को लेकर किसान संगठनों ने सौंपा ज्ञापन,

कहा शीघ्र सर्वे कराकर दी जाए बीमा एवं राहत राशि,

सर्वे कार्य निपटाने के लिए दिया 10 जनवरी तक का अल्टीमेटम 



इछावर,  एमपी मीडिया पाइंट 

इछावर ब्लॉक में शीत लहर, पाले से हुई खराब हुई फसल  को लेकर ब्लॉक के किसान संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के सीहोर जिलाध्यक्ष विष्‍णु प्रसाद डोड एवं इछावर ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल इटावदिया और मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरगोविन्द सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे सैकड़ों  किसान गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए नायब तहसीलदार आरआर अहिरवार को ज्ञापन सौंपा तथा रबी फसल का मुआवजा और बीमा दिलवाए जाने की मांग की।राष्ट्रीय किसान मजबूर संघ ने कहा कि फसल का सर्वे कार्य 10 जनवरी तक निपटाया जाए अन्यथा हमे आगे आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


 ज्ञापन सौंपने वालों मे
मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष हरगोविंद सिंह दरबार, राम गोपाल मीणा, राम अवतार,देव सिंह,आजाद सिंह, रामस्वरूप, सियाराम,भगवत सिंह,भगवानसिंह,रामप्रसाद, जसमतसिंह,अंतरसिंह,इंदरसिंह, रामप्रसाद,रामगोपाल,रामलाल, हेमराज,रामनाथसिंह,ब्रजेंद्र सिंह दरबार, मिश्रीलाल,रामअवतार एंव समस्त किसान ग्राम मुवाड़ा,
टॉकपुरा,पागरी जंगल,सेमली जदीद,रामगढ़, कालापीपल जागीर,गाजीखेड़ी,मोहनपुर शामिल थे।


उधर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि  दिसंबर 2018 के अंतिम सप्ताह में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के कारण इछावर  तहसील के समस्त गांव में किसानों की चना,मसूर,मटर,गेहूं अरहर,सरसों,सब्जी,आदि फसलों में बहुत नुकसान हुआ है अत:शीघ्र सर्वे कराकर फसल बीमा एवं राहत राशि दिलाई जाए। संघ ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 10 जनवरी तक सर्वे कार्य निपटाया जाए नहीं तो हमे आगे विभिन्‍न आंदोलनों के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपने वालों मे
विष्णु प्रसाद गौड़ जिला अध्यक्ष, सुरेश दुबे जिला मंत्री,मांगीलाल पटेल जिला उपाध्यक्ष,
कन्हैयालाल इटावादिया विकासखंड अध्यक्ष, हरिराम जाट, रामभरोस, बाबूलाल पाटीदार,नारायणसिंह,बाबूलाल पटेल,राजमल परमार,रमेशकुमार,नाथूराम वर्मा, देवनारायण इटावादिया,भीमसिंह, ठाकुर,सूरजसिंह, बृजेशसिंह ठाकुर,जसवंतसिंह सांवरिया, धर्मेंद्र पाटीदार,देवीलाल सुवालालपटेल,मदनसिंह पटेल, रामलाल जाट,अमरसिंह परमार, अजबसिंह,प्रेमनारायण मीणा, गोपालशर्मा,कैलाशचंद प्रताप सिंह,लक्ष्मीनारायण वर्मा, गजराज सिंह,राजेंद्र पालीवाल,जमुना प्रसाद,अर्जुन सिंह परमार,संतोष परमार,हजारी लाल जाट,हरिराम, एवं समस्त ग्राम,नयाखेड़ा,ढाबलामाता के किसान शामिल थे।
Share To:

Post A Comment: