रांची, :  स्थानीयता के लिए साफ नीयत चाहिए हेमंत जी, ढोंग नही, यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।

    श्री गिलुवा ने कहा कि हेमंत जी की नीयत साफ रहती तो वे अपने कार्यकाल में ही स्थानीय नीति बना लेते। उन्होने अर्जुन मुंडा जी की सरकार का समर्थन भी वापस किया था, परन्तु राज्य की जनता जानती है, कि झामुमो को सिर्फ परिवार की राजनीति बचाने की चिंता है, राज्य के मुद्दो से उनका कुछ भी लेना-देना नही है।

    उन्होने कहा कि झारखण्ड के बालू घाटो को मुम्बई के व्यापारियों के हाथो नीलाम करने वालो से स्थानीय सोच की कल्पना नही की जा सकती है।

    उन्होने कहा कि रघुवर सरकार ने वर्षो से लम्बित स्थानीय नीति और नियोजन नीति लागु करके ऐतिहासिक कार्य किया है। यह नीति सर्वमान्य और सर्वग्राह्य है। जिसे प्रदेश के सावा तीन करोड़ जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि स्थानीय नीति परिभाषित होने के बाद हजारो युवा लाभन्वित हुए है।



Share To:

Post A Comment: