पटना, (रिर्पोटर) : भजपा के जारी मैनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना-न्याय का कोई जवाब नहीं है। 25 करोड़ गरीबों को समर्पित 72,000।पये सालाना वाली हमारी इस योजना का कोई विकल्प उनके पास नहीं है। एक तो भाजपा पिछले घोषणा पत्र के कोई वादे को पूरा नहीं कर सकी और अब नये वादे पेश कर दी है। जो सिर्फ बरसाती बुलबुले के सिवा और कुछ नहीं। यह बात अब जनता भी समझ चुकी है।

श्री सिंह ने कहा कि 2 करोड़ रोजगार का वादा करने वाली भाजपा के शासन में 45 वर्षों की सबसे अधिक बेरोजगारी आ गई। 15 लाख रूपये देने का वादा करने वाली पार्टी जनता पर नोटबंदी का कहर ढा दी। किसानों की आय बढ़ाने का वादा करके किसानों को सडकों पर आन्दोलन और आत्महत्याएं करने पर मजबूर कर दी। सवाल उठता है कि आखिर काठ की हाड़ी आग पर कितनी बार चढ़ती है? इसलिये देश की जनता बीजेपी के झूठे वादों के सिलसिला को इस बार रोकने का मन बना चुकी है। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में कश्मीर नीति पर बिहार में एनडीए के अन्य घटक दलों जदयू और लोजपा को अपना रूख स्पष्ट करना चाहिये। किसी भी पार्टी को देश की धर्मनिरपेक्ष छवि को धूमिल और विकृत करने का प्रयास नहीं करना चाहिये।


Share To:

Post A Comment: