नई दिल्ली: दिल्ली के मेहरौली में अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के बोटी-बोटी करने वाले आरोपी आफताब को लेकर देश में आक्रोश का माहौल बन गया है. कुछ संगठन आफताब पूनावाल के लिए मत्युदंड की मांग कर रहे हैं तो दिल्ली और महाराष्ट्र में इस दरिंदगी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला जा रहा है. वहीं, साकेत कोर्ट में वकीलों ने गुरुवार को आफताब पूनावाला की पेशी को दौरान हंगामा कर दिया. यही वजह है कि आफताब के खिलाफ जनआक्रोश को देखते हुए दिल्ली पुलिस उसकी सुरक्षा को लेकर ज्यादा चौकस नजर आ रही है.
पुलिस की मानें तो आफताब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे किसी एक जेल में नहीं रखा जा रहा है, बल्कि उसके लोकेशन को लगातार बदला जा रहा है, ताकि उसके ऊपर किसी भी तरह का मोब अटैक न हो. आफताब पूनावाल को श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए और उसे महीनो तक साउथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया.
Post A Comment: