मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने 14 दिसंबर से शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहले मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस की. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मुकाबला चंट्रोग्राम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस
चटग्राम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह भी चटग्राम में अभ्यास करते हुए नजर आएं. वहीं वनडे सीरीज से बाहर रहे स्टार ओपनर शुभमन गिल भी साथी प्लेयर्स के साथ अभ्यास करते हुए नजर आएं. सभी को यह उम्मीद है कि शुभमन टेस्ट सीरीज से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
Post A Comment: