Drishyam 2 Day 14 Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है नतीजतन फिल्म की कमाई का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. अब तक ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ ये ज्यादा की कमाई कर चुकी है और जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ के कल्ब में भी एंट्री करने वाली है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 14वें दिन ‘दृश्यम 2’ ने अपने कलेक्शन में कितने करोड़ एड किए हैं.
‘दृश्यम 2’ की 14वें दिन की कमाई कितनी रही?
‘दृश्यम 2’ अपोनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही हैं. दमदार एक्टर्स के साथ फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा और यही वजह है कि रिलीज के 14 दिन बाद भी ‘दृश्यम 2’ को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. कमाई की बात करें तो अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 21.59 करोड़ रुपये रही और तीसरे दिन ‘दृश्यम 2’ ने 27.17 करोड़ रुपये कमाए. चौथे दिन फिल्म ने 11.87 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवे दिन फिल्म ने 10.48 करोड़ की कमाई की जबकि छठे दिन 9.55 करोड़ रुपये, सातवें दिन 8.62 करोड़ रुपये और आठवें दिन 7.87 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. ‘दृश्यम 2’ ने नौंवे दिन 14.05 करोड़ रुपये कमाए और दसवें दिन फिल्म का कलेक्शन 17.32 करोड़ रुपये रहा. 11 दिन फिल्म ने 5.44 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया जबकि 12वें दिन 5.15 करोड़ रुपये और 13वें दिन 4.68 करोड़ रुपयों की कमाई की. अब 14वें दिन की कमाई का आंकड़ा भी आ गया है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म गुरुवार यानी 14वें दिन 4.30 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 163.47 करोड़ रुपये हो गया है.
जल्द 200 करोड़ कल्ब में शामिल होने वाली है ‘दृश्यम 2’
‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का कलेक्शन लगातार बढ़ है. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में अब ये अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर इसी तरह से आने वाले वीकेंड तक अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर डटी रही तो ये फिल्म 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लेगी.
Post A Comment: