नई दिल्ली. वॉट्सऐप हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सी हो गया है.वॉट्सऐप पर हम कई तरह की बातें करते हैं, और कुछ चैट्स को कभी खोना नहीं चाहते हैं. चैट डिलीट होने का डर हमेशा फोन बदलते समय होता है. खासतौर पर जब एक OS से दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर जा रहे होते हैं. अगर आप Android डिवाइस से iPhone पर स्विच कर रहे हैं, तो आप अपने WhatsApp अकाउंट की जानकारी, प्रोफाइल फोटो, चैट्स, ग्रुप चैट्स, चैट हिस्ट्री, मीडिया और सेटिंग्स ट्रांसफर कर सकते हैं.

आप अपनी कॉल हिस्ट्री या WhatsApp पर कॉन्टैक्ट्स को दिखने वाला अपना नाम (डिस्प्ले नाम) ट्रांसफर नहीं कर सकते.

WhatsApp डेटा ट्रांसफर करने के लिए:
1)अपने Android डिवाइस पर Android OS Lollipop, SDK 21 या इसके बाद का वर्जन या Android 5 या इसके बाद का वर्जन इंस्टॉल करें

2)अपने iPhone पर iOS 15.5 या इसके बाद का वर्जन इंस्टॉल करें.

3) अपने Android फोन पर Move to iOS ऐप इंस्टॉल करें.

ध्यान दें: ट्रांसफर करने के लिए अन्य डेटा माइग्रेशन ऐप्स को सपोर्ट नहीं किया जाता. इनके इस्तेमाल से ट्रांसफर करने में समस्या हो सकती है.

-अपने नए डिवाइस पर iOS 2.22.10.70 या इसके बाद के वर्जन वाला WhatsApp इंस्टॉल करें. वहीं अपने पुराने डिवाइस पर Android 2.22.7.74 या इसके बाद के वर्जन वाला WhatsApp इंस्टॉल करें

-अपने नए डिवाइस पर अपने पुराने फोन नंबर का ही इस्तेमाल करें.

-Move to iOS ऐप से पेयर करने और Android फोन से डेटा ट्रांसफर करने के लिए ये ज़रूरी है कि आपका iPhone नया हो या उसे फैक्टरी सेटिंग्ज़ पर रीसेट किया गया हो.

-अपने दोनों डिवाइसेज़ को चार्जिंग पर लगा रहने दें.

-अपने दोनों डिवाइसेज़ को एक ही Wifi नेटवर्क से कनेक्ट करें या फिर अपने Android डिवाइस को अपने iPhone के हॉटस्पॉट से कनेक्ट करें.

Android से iPhone पर डेटा ट्रांसफर करने का पूरा तरीका
1)अपने Android फोन पर Move to iOS ऐप खोलें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें.

2)आपके iPhone पर एक कोड दिखेगा. जब पूछा जाए, तो अपने Android फ़ोन पर वह कोड डालें.

3)जारी रखें पर टैप करें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें.

4)डेटा ट्रांसफर करें स्क्रीन पर WhatsApp को चुनें.

5)Android फोन पर Start पर टैप करें और WhatsApp के डेटा एक्सपोर्ट करने तक इंतज़ार करें. जब डेटा एक्सपोर्ट ट्रांसफ़र के लिए तैयार हो जाएगा, तब आप Android फोन पर WhatsApp से साइन आउट हो जाएंगे.

Move to iOS ऐप पर लौटने के लिए अगला पर टैप करें.
-Android फोन से iPhone पर डेटा ट्रांसफर करने के लिए Continue पर टैप करें और Move to iOS ऐप के ट्रांसफर पूरा करने तक इंतज़ार करें.

-App Store से WhatsApp का नया वर्जन डाउनलोड करें.

-WhatsApp खोलें और उसी नंबर से लॉग इन करें जिसका इस्तेमाल आप पुराने फोन पर कर रहे थे.

-जब पूछा जाए, तो Start पर टैप करें और प्रोसेस पूरा होने दें.

जब आपका नया डिवाइस एक्टिवेट हो जाएगा, तब आप अपनी WhatsApp चैट्स देख सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात ये है कि ट्रांसफर के दौरान Move to iOS ऐप में फाइल्स में जाकर WhatsApp फोल्डर को नहीं चुना जा सकता है.

Share To:

Post A Comment: