महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आए ताजा ओप‍िन‍ियन पोल ने बीजेपी की च‍िंता बढ़ा दी है। महाराष्‍ट्र की 48 में से 45 सीटें जीतने का ख्‍वाब देख रही बीजेपी और उसकी सहयोगी पाट‍ियां महज 24 सीटों पर सिमट सकती हैं। वहीं उद्धव ठाकरे की श‍िवसेना और कांग्रेस को ज्‍यादा सीटें म‍िलने का अनुमान है।



मुंबई: महाराष्‍ट्र की एकनाथ श‍िंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में अज‍ित पवार की इंट्री ने बीजेपी को टेंशन दे दी है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्‍ट्र के नतीजे बड़े चौंकाने वाले हैं। ओप‍िन‍ियन पोल में महाराष्‍ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा सकता है। महाराष्ट्र की 48 सीटों में बीजेपी को 20 सीटें म‍िलने का अनुमान जताया गया है। वहीं बीजेपी की सहयोगी एकनाथ श‍िंदे गुट और अज‍ित पवार गुट को 2-2 सीटें मिल सकती हैं। वहीं सर्वे में उद्धव बालासाहेब ठाकरे की श‍िवसेना और कांग्रेस को बड़ा फायदा हो सकता है। श‍िवसेना यूटीबी को 11 तो कांग्रेस के ल‍िए 9 सीटें म‍िलने का अनुमान जताया गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओप‍िन‍ियन पोल सामने आया है। इसमें बीजेपी, श‍िवसेना और कांग्रेस के अलावा एनसीपी की सीटों के बारे में भी बताया गया है। महाराष्‍ट्र में शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को 4 सीटें म‍िलने की बात कही गई है। जबक‍ि अज‍ित पवार गुट के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान जताया गया है।
महाराष्‍ट्र का वोट शेयर
बीजेपी- 32%
कांग्रेस- 16%

शिवसेना (शिंदे)- 07%
शिवसेना (UBT)- 16%
NCP (अजित)- 05%
NCP (शरद)- 13%
अन्‍य- 11%
महाराष्‍ट्र में क‍िसे क‍ितनी सीट
बीजेपी- 20
कांग्रेस- 9
शिवसेना (शिंदे)- 2
शिवसेना (UBT)- 11
NCP (अजित)- 2
NCP (शरद)- 4 सीट
2019 में क‍िसे म‍िली थीं क‍ितनी सीटें (48)
दलसीटें
बीजेपी23
शिवसेना18
NCP04
कांग्रेस0 1
एआईएमआईएम0 1
निर्दलीय01
Share To:

Post A Comment: