मतदान केंद्र पर लाइन में लगे अनिल अंबानी
अनिल अंबानी ने वोट डालने के बाद बाहर अधिकारी से हाथ मिलाया और मीडिया फोटग्राफर के कहने के बाद मतदान की स्याही लगी अपनी उंगली के साथ तस्वीर खिंचाई. वोट देने से पहले वो मतदान केंद्र पर लाइन में लगे थे और वहां अपनी बारी का इंतजार करने के दौरान लोगों से बातचीत करते दिखाई दिए.
मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं अनिल अंबानी
अनिल अंबानी एशिया और देश के सबसे रईस शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं. अनिल अंबानी रिलायंस धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन हैं.
अब तक कई सिलेब्रिटीज ने डाला वोट
मुंबई में वोटिंग शुरू हुए एक घंटा बीत चुका है और अब तक कुछ सिलेबिट्रीज अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. सुपरस्टार अक्षय कुमार, एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर ने भी वोट डाल दिया है.
शेयर बाजार में आज अवकाश
घरेलू शेयर बाजार में आज मुंबई में लोकसभा चुनाव के कारण अवकाश है और कई बिजनेसमैन के भी वोटिंग करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचने का अनुमान है. दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा भी मुंबईवासियों से अपील कर चुके हैं कि वो अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें.
Post A Comment: