आरसीबी की जीत के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल?
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैचों में 18 प्वॉइंट्स के साथ क्वॉलीफाई कर चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम का भी प्लेऑफ खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. जबकि तीसरे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स और चौथे नंबर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर 14-14 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन पैट कमिंस की टीम के 2 मैच बचे हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के महज 1 बचे हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू 13 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है.
इन टीमों की दावेदारी है बरकरार...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के 13 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं, अब यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. इसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है. जबकि शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है. दरअसल, केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है, जबकि बाकी 3 स्थानों के लिए 7 दावेदार हैं. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के अलावा सारी टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. इस तरह प्वॉइंट्स टेबल बेहद दिलचस्प हो गया है.
Post A Comment: